निजी
बिज़नेस
रेज़िडेंशियलरोमिंग
साइन-इन करेंहेल्प सेंटरउपलब्धता बताने वाला मैपविशिष्टताएँसर्विस प्लांसवीडियो गाइडटेक्नोलॉजीअपडेटकस्टमर स्टोरीज़

सैटेलाइट टेक्नोलॉजी

पृथ्वी के निचले ऑर्बिट (कक्षा) का इस्तेमाल करने वाला दुनिया का सबसे ऐडवांस्ड सैटेलाइट नेटवर्क Starlink, एक ऐसी ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस देता है जो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और वीडियो कॉल वगैरह को सपोर्ट करती है.

स्पेस तक लगातार पहुँच

लॉन्च सर्विसेज़ के दुनिया के अग्रणी प्रोवाइडर के रूप में, SpaceX एकमात्र सैटेलाइट ऑपरेटर है जिसके पास ज़रूरत के अनुसार अपने खुद के सैटेलाइट लॉन्च करने की क्षमता है. कम खर्च में बार-बार सैटेलाइट लॉन्च करने के कारण, Starlink सैटेलाइट्स को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ लगातार अपडेट किया जाता है.

SPACEX द्वारा निर्मित

स्पेसक्राफ़्ट और पृथ्वी के ऑर्बिट से जुड़े ऑपरेशन्स के क्षेत्र में SpaceX के लंबे अनुभव के आधार पर, Starlink के ऐडवांस्ड सैटेलाइट्स रेडमंड, वॉशिंगटन में बनाए और ऑपरेट किए जाते हैं और कस्टमर्स के लिए Starlink किट्स बैसट्रॉप, टेक्सस में बनाई जाती हैं. ये उपकरण दुनिया भर में हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी (तेज़ रिस्पॉन्स) इंटरनेट सर्विस देते हैं.

ज़्यादा हल्के, ज़्यादा कॉम्पैक्ट
हर सैटेलाइट में एक कॉम्पैक्ट, फ़्लैट-पैनल डिज़ाइन होता है, जो इसके वॉल्यूम को कम करता है. इससे SpaceX के Falcon 9 रॉकेट की लॉन्च क्षमताओं का पूरा फ़ायदा उठाने के उद्देश्य से रॉकेट में कई सैटेलाइट को एक साथ रख पाना संभव हो पाता है.
ऑप्टिकल स्पेस लेज़र
हर Starlink सैटेलाइट में 200 Gbps की स्पीड से काम करने वाले 3 स्पेस लेज़र (ऑप्टिकल इंटरसैटेलाइट लिंक या ISLs) होते हैं, जो पूरे नेटवर्क में एक साथ मिलकर ग्लोबल इंटरनेट जाल बनाते हैं. यह ग्लोबल जाल दुनिया के किसी भी कोने से कस्टमर्स को जोड़ सकता है.
एंटीना
हर Starlink सैटेलाइट में 5 एडवांस Ku-बैंड फ़ेज़्ड ऐरे एंटीना और 3 डुअल बैंड (Ka-बैंड और E-बैंड) एंटीना होते हैं, जिससे Starlink कस्टमर्स को ज़्यादा बैंडविड्थ वाली कनेक्टिविटी मिल सके.
Ion प्रोपल्शन सिस्टम
बेहतरीन आर्गन थ्रस्टर की मदद से Starlink सैटेलाइट कक्षा (ऑर्बिट) को ऊँचा करने, स्पेस में घूमने और जीवनकाल खत्म हो जाने पर कक्षा से बाहर निकलने में सक्षम हो पाते हैं. Starlink ऐसा पहला स्पेसक्राफ़्ट है, जिसे आर्गन थ्रस्टर से अंतरिक्ष में भेजा गया है.
पावर सिस्टम
Starlink सैटेलाइटों में पेलोड को बिजली देने के लिए डुअल सोलर ऐरे और ज़्यादा क्षमता वाली बैटरी होती है. ये दोनों सोलर ऐरे ऐरो-न्यूट्रल भी होते हैं, जिससे ऑर्बिट में तेज़ी से मूवमेंट करने में मदद मिलती है.
स्टार ट्रैकर
Starlink के कस्टम-निर्मित नेविगेशन सेंसर हर सैटेलाइट की लोकेशन, ऊँचाई और ओरिएंटेशन (दिशा) को तय करने के लिए सितारों का सर्वे करते हैं, ताकि ब्रॉडबैंड थ्रूपुट को बिलकुल सही जगह पर भेजा जा सके.
रिऐक्शन व्हील
चार रिऐक्शन व्हील सैटेलाइट को पूरी फुर्ती के साथ कंट्रोल करते हैं. अपने हॉट-स्पेयर कॉन्फ़िगरेशन की वजह से यह बेहद विश्वसनीयता से ऑपरेट करता है और इसका एल्युमिनियम फ़्लाईव्हील इसका जीवनकाल खत्म होने पर पूरी तरह नष्ट हो जाता है.
chevron_left
chevron_right

STARLINK MINI लेज़र

इन्हें सैटेलाइट निर्माताओं के स्पेसक्राफ़्ट्स के साथ बिना किसी परेशानी के इंटिग्रेट होकर ऑर्बिट में हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी (तेज़ रिस्पॉन्स) कनेक्टिविटी देने के लिए रेट्रोफ़िट किया गया है, जिससे रीयल-टाइम टास्किंग मुमकिन हो पाती है, कमांड और कंट्रोल में निरंतरता बनी रहती है और डेटा को धरती पर तय की गई जगह पर फ़ौरन डिलीवर किया जा सकता है. Starlink के मिनी लेज़र्स को 4000 किमी तक की दूरी पर भी 25 Gbps की लिंक स्पीड हासिल करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और छोटी दूरियों पर वे इससे भी ज़्यादा लिंक स्पीड दे सकते हैं. अतिरिक्त जानकारी के लिए, कृपया sales@spacex.com से संपर्क करें.

Starlink कैसे काम करता है

ज़्यादातर सैटेलाइट इंटरनेट सर्विसेज़ सिंगल जिओस्टेशनरी सैटेलाइटों से मिलती हैं, जो 35,786 किमी की ऊँचाई पर पृथ्वी का चक्कर लगाते हैं. इसके परिणामस्वरूप यूज़र और सैटेलाइट के बीच डेटा के आने-जाने का समय—जिसे लेटेंसी कहते हैं—ज़्यादा रहता है, जिसके कारण अधिक डेटा रेट वाली गतिविधियाँ, जैसे स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, वीडियो कॉल आदि को सपोर्ट करना लगभग असंभव हो जाता है.

Starlink हज़ारों सैटेलाइट्स का एक समूह है, जो पृथ्वी के बहुत करीब, लगभग 550 किमी पर, पृथ्वी का चक्कर लगाते हैं और पूरी दुनिया को कवर करते हैं. चूँकि Starlink सैटेलाइट्स कम ऊँचाई वाले ऑर्बिट में रहते हैं, इसलिए लेटेंसी (लोड होने का समय) काफ़ी कम होती है — लगभग 25 मिलीसेकंड बनाम 600+ मिलीसेकंड.

स्पेस में सस्टेनेबिलिटी

कारगर, ओपन कंजंक्शन कोऑर्डिनेशन शुरू करने के बारे में जानकारी के लिए, हमारे सैटेलाइट ऑपरेटर पेज पर जाएँ

लेटेस्ट Starlink सैटेलाइट एफ़िमेरिडीज़ (सैटेलाइट का पूरा डेटा सेट) डाउनलोड करने के लिए या रैपिड कंजंक्शन स्क्रीनिंग के लिए अपने सैटेलाइट का एफ़िमेरिस (डेटा टेबल) सबमिट करने के लिए, कंजंक्शन स्क्रीनिंग सिस्टम डॉक्यूमेंट देखें.

STARLINK सैटेलाइट की अपने-आप नष्ट हो जाने की क्षमता

पृथ्वी के ऑर्बिट में इस समय मौजूद अपने 6,750 से भी ज़्यादा सैटेलाइट के साथ, Starlink दुनिया के सबसे बड़ा सैटेलाइट नेटवर्क ऑपरेट करता है और दुनिया के लाखों कस्टमर्स को हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी (तेज़ रिस्पॉन्स) वाली इंटरनेट सर्विस देता है. दुनिया के सबसे बड़े सैटेलाइट नेटवर्क ऑपरेटर के तौर पर, हम अंतरिक्ष की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. Starlink इस इंडस्ट्री के लिए तय की गई कठिन सीमाओं के साथ काम करता है और बिलकुल सटीक सैटेलाइट डेटा (एफ़िमेरिड) को सार्वजनिक रूप से शेयर करता है. साथ ही, इसने अन्य सैटेलाइट ऑपरेटर और लॉन्च सर्विस प्रोवाइडर के साथ आसानी से सहयोग करने के लिए एक अंतरिक्ष सुरक्षा सेवा भी शुरू की है.

रात के समय आसमान के प्राकृतिक सौंदर्य को सुरक्षित रखना

स्पेस को एक्सप्लोर करना, SpaceX के मुख्य मिशन का बुनियादी मकसद है. इसलिए SpaceX ने खगोल विज्ञान कम्यूनिटी के साथ काम करने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं, ताकि बेहतर ढंग से समझा जा सके कि SpaceX - और सभी सैटेलाइट ऑपरेटर - खगोलीय अवलोकनों पर सूर्य के प्रतिबिंब के असर को कैसे कम कर सकते हैं.

आपसी सहयोग के साथ गहराई से किए जा रहे इस काम के परिणामस्वरूप, SpaceX ने रात के आसमान पर अपने सैटेलाइट्स के असर को कम करने के लिए, बिलकुल नए टेक्निकल समाधानों और तकनीकों का इस्तेमाल किया है. वास्तव में, SpaceX ने इस तरह की टेक्नोलॉजी और तकनीकें विकसित करने और उनका इस्तेमाल के लिए किसी भी अन्य सैटेलाइट मालिक/ऑपरेटर से ज़्यादा निवेश किया है.

ज़्यादा जानें

ईमेल से Starlink के अपडेट पाएँ
नीचे साइन-अप करें

साइन-अप पर क्लिक करके, आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत होते हैं

करियरसैटेलाइट ऑपरेटरअधिकृत रीसेलरप्राइवेसी और कानून संबंधी
Starlink © 2025
Starlink, SpaceX का एक डिवीज़न है. spacex.com पर विज़िट करें
क्या Starlink के बारे में अप-टू-डेट बने रहने में आपकी दिलचस्पी है?
साइन-अप पर क्लिक करके, आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत होते हैं