अगर ऑर्डर किसी ऐसी लोकेशन के लिए है जहाँ क्षमता पूरी हो चुकी है, तो भी आप रकम जमा कर सकते हैं. अपना ऑर्डर पूरा करने पर आपसे एक बार जमा करने की रकम ली जाएगी. यह रकम बाद में Starlink हार्डवेयर की कुल देय राशि में से घटा दी जाती है.
जमा की गई रकम सिर्फ़ Starlink हार्डवेयर की कीमत पर लागू होती है. इसे पहले महीने की सर्विस के शुल्क पर लागू नहीं किया जाता.
जिसकी तलाश है वह नहीं मिला? सहायता टीम से कॉन्टैक्ट करें.