चुनिंदा बाज़ारों में, कुछ क्षेत्रों में नए रेज़िडेंशियल ऑर्डर पर उन इलाकों में एक बार की बचत की जा सकती है, जहाँ Starlink के पास भरपूर नेटवर्क उपलब्धता है.
**"रीजनल सेविंग" कैसे पाएँ : **
- अगर आप starlink.com के ज़रिए खरीदारी करते हैं, तो यह छूट या तो चेकआउट के समय हार्डवेयर की कीमत कम करके तुरंत लागू कर दी जाएगी या ऐक्टिवेशन के 2-3 दिन बाद आपके Starlink अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी.
- अगर किसी अधिकृत रीटेलर से खरीदारी की जाती है, तो ऐक्टिवेशन के बाद आपके Starlink अकाउंट में नीचे दी गई राशि के बराबर एक बार का क्रेडिट लागू किया जाएगा.
- मेक्सिको में Starlink Mini पर 'रीजनल सेविंग' नहीं मिलती है.
ऐसे इलाके, जहाँ वन-टाइम "रीजनल सेविंग" की सुविधा चालू है:
"रीजनल सेविंग":
"रीजनल सेविंग" पाने वाले कस्टमर्स पर लागू होने वाली पॉलिसी:
- ऐसे कस्टमर्स जो अपना सर्विस का पता बदलकर ऐसे इलाके में जाते हैं जहाँ रीजनल सेविंग नहीं दी जाती है या कस्टमर अपना सर्विस प्लान बदलते हैं, उनसे रीजनल सेविंग की राशि के साथ-साथ देश में लागू कंजेशन शुल्क भी लिया जाएगा.
- कस्टमर्स Starlink किट का ऑर्डर देने की तारीख के बाद 120 दिनों तक या उसके ऐक्टिवेशन के बाद 90 दिनों तक, इनमें से जो भी पहले हो, अपनी Starlink किट किसी दूसरे यूज़र को ट्रांसफ़र नहीं कर सकते.
- जो कस्टमर 30-दिन के ट्रायल पीरियड के अंदर ही अपनी Starlink सर्विस कैंसिल कर देते हैं, Starlink किट वापस नहीं करते हैं और अपनी पहले महीने की सर्विस का पेमेंट नहीं करते हैं, उनसे रीजनल सेविंग की राशि और देश में लागू कंजेशन शुल्क अपने आप ही ले लिया जाएगा.
अपने इलाके में 'रीजनल सेविंग' की उपलब्धता देखने के लिए, starlink.com/Residential पर जाएँ, सर्विस का अपना पता डालें और "अभी ऑर्डर करें" पर क्लिक करें. अगर आप रीजनल सेविंग की सुविधा देने वाले क्षेत्र में हैं, तो वन-टाइम 'रीजनल सेविंग' विकल्प दिखाई देगा.
Starlink के ईमेल अपडेट यहाँ पाएँ.