नीचे दिए गए निर्देश रोमिंग और समुद्र में इंटरनेट सेवा से जुड़े सर्विस प्लान लेने वाले यूज़र्स पर लागू नहीं होते.
ज़रूरी जानकारी :
अपना सर्विस का पता बदलने से हो सकता है कि आप अपने ऑरिजिनल पते को फिर से इस्तेमाल न कर पाएँ. अपडेट होने के बाद, आपके पिछले पते पर सर्विस डिस्कनेक्ट कर दी जाएगी. सर्विस की गारंटी सिर्फ़ आपके अकाउंट में मौजूद सर्विस पते पर दी जाती है. Starlink को उसके असाइन किए गए क्षेत्र से बाहर ले जाने से इंटरनेट बंद हो सकता है या खराब सर्विस का सामना करना पड़ सकता है.
US रेज़िडेंशियल सर्विस प्लान की कीमत सर्विस लोकेशन के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. अगर "क्षेत्रीय बचत" पाने वाले US या कनाडा के कस्टमर अपना सर्विस का पता अपडेट करते हैं और उनका नया क्षेत्र बचत के लिए योग्य नहीं है, तो उनसे बचत की असल राशि का पेमेंट ले लिया जाएगा.
** डेस्कटॉप पर अपना सर्विस का पता कैसे बदलें :**
** Starlink ऐप पर अपना सर्विस का पता कैसे बदलें :**
बदलाव नहीं हो सका :
अगर सर्विस के पते में बदलाव नहीं हो पाया, तो हो सकता है कि उस क्षेत्र की क्षमता पूरी हो चुकी हो या अभी तक वह क्षेत्र सर्विस के लिए ऐक्टिव न हुआ हो. Starlink की सर्विस की उपलब्धता बताने वाला मैप starlink.com/map देखें. इसके अलावा, अपने पते से दूर किसी जगह पर इस्तेमाल करने लिए अपने सर्विस प्लान को रोमिंग में बदलने के बारे में सोचें. अपना सर्विस प्लान बदलने का तरीका यहाँ से जानें.
अगर यह काम ऐप पर किया जा रहा है और गड़बड़ी हुई है, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आपके ऐप का वर्ज़न पुराना है. पक्का कर लें कि आपने ऐप को बिलकुल नए वर्ज़न पर अपडेट कर लिया है या फिर ब्राउज़र से starlink.com पर अपने अकाउंट में जाकर दोबारा कोशिश करें.
** देश बदलना :**
जिसकी तलाश है वह नहीं मिला? सहायता टीम से कॉन्टैक्ट करें.