अपने अकाउंट पर किसी दूसरे यूज़र (कॉन्टैक्ट) को जोड़ने के लिए, अपने Starlink अकाउंट में लॉग इन करें :
हम Starlink बिज़नेस कस्टमर्स के लिए भूमिका आधारित ऐक्सेस कंट्रोल भी ऑफ़र करते हैं. कृपया "क्या आप भूमिका आधारित ऐक्सेस कंट्रोल ऑफ़र करते हैं?" और "मैं अपने अकाउंट में यूज़र्स को भूमिकाएँ कैसे असाइन करूँ?" पर जाकर इस फ़ीचर का इस्तेमाल करने के निर्देश देखें. अपने Starlink अकाउंट में एक और कॉन्टैक्ट जोड़ने पर विचार करें, ताकि आपके न रहने पर परिवार का कोई सदस्य या रिश्तेदार आपके अकाउंट को ऐक्सेस कर सके. जब आप जीवित होंगे, तो भी इस व्यक्ति के पास आपके अकाउंट का ऐक्सेस होगा.
सीमा : अकाउंट के ओनर की कॉन्टैक्ट जानकारी सहित हर अकाउंट पर यूज़र्स के कॉन्टैक्ट की अधिकतम संख्या :
आपके अकाउंट के लिए यूज़र्स की अधिकतम संख्या पूरी होने पर आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें यह लिखा होगा कि "आपके अकाउंट में यूज़र्स की अधिकतम संख्या पूरी हो गई है".
जिसकी तलाश है वह नहीं मिला? सहायता टीम से कॉन्टैक्ट करें.