** प्लान की यहाँ तुलना करें**
करेंसी, टैक्स और स्थानीय स्थितियों की वजह से हर बाज़ार में अलग-अलग कीमत होती है; ज़्यादा जानकारी के लिए यहाँ देखें. हो सकता है कि यह फ़ीचर सभी तरह के अकाउंट के लिए न हो. रोमिंग की जगह फ़िक्स्ड लोकेशन वाले प्लान में बदलते समय, पक्का करें कि आपके अकाउंट में आपका सर्विस का पता जोड़ा गया है और मान्य है. अगर आप "सर्विस प्लान बदलें ऑप्शन" का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, तो कस्टमर सपोर्ट से कॉन्टैक्ट करें. रेज़िडेंशियल और बिज़नेस अकाउंट अपना सर्विस प्लान बदलने के लिए दिए गए स्टेप्स को फ़ॉलो कर सकते हैं.
ध्यान दें : Starlink सब्सक्रिप्शन की बिलिंग UTC समय पर की जाती है. सभी बदलाव आपकी बिलिंग के दिन 12:00 AM UTC से पहले किए जाने चाहिए. आधी रात के बाद किए गए बदलावों को अगली बिलिंग तक के लिए टाल दिया जाएगा.
वेबसाइट :
Starlink ऐप :
ज़्यादा कीमत वाले प्लान पर स्विच करना : बदलाव तुरंत लागू हो जाएगा. प्लान के मासिक खर्च के अंतर और आपके मौजूदा बिलिंग साइकल पर बचे हुए समय के आधार पर आपसे प्रो-रेटेड फ़ीस ली जाएगी.
कम कीमत वाले प्लान पर स्विच करने पर : आपका मौजूदा सर्विस प्लान वही रहेगा और नया सर्विस प्लान अगले बिलिंग साइकल के शुरू होने पर लागू होगा. आपके अगले बिलिंग साइकल की शुरुआत से, आपसे हर महीने नई सर्विस की कीमत ली जाएगी.
**उसी कीमत वाले प्लान पर स्विच करने पर : ** बदलाव तुरंत लागू हो जाएगा. कीमत में कोई बदलाव न होने की वजह से आपसे कोई फ़ीस नहीं ली जाएगी.
कृपया ध्यान दें कि अगर आप ऐक्टिवेशन से पहले अपना प्लान बदलते हैं, तो ऐक्टिवेशन के समय आपसे नए प्लान की पूरी कीमत ली जाएगी.
सीमाएँ :
अगर आप अभी तक Starlink कस्टमर नहीं हैं : अभी ऑर्डर करें.
Starlink के ईमेल अपडेट यहाँ पाएँ.
**संबंधित विषय : **
जिसकी तलाश है वह नहीं मिला? सहायता टीम से कॉन्टैक्ट करें.