एंटरप्राइज़ ग्राहकों के लिए, सर्विस लाइन ऐक्टिव होने के बाद, डैशबोर्ड या API का इस्तेमाल करके सर्विस प्लान बदला जा सकता है.
डैशबोर्ड के ज़रिए सर्विस लाइन के प्रोडक्ट को अपडेट करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप्स पूरे करें:
API के ज़रिए सर्विस लाइन के प्रोडक्ट को अपडेट करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप्स पूरे करें :
ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारा readme.io डॉक्यूमेंट देखें. आपका अकाउंट मैनेजर हमारे डॉक्यूमेंट को ऐक्सेस करने के लिए पासवर्ड दे सकता है.
ध्यान दें: बड़े बिज़नेस कस्टमर्स को अकाउंट, यूज़र टर्मिनल और सर्विस मैनेज करने के लिए API ऐक्सेस दिया जाता है.
अपना प्लान बदलकर ज़्यादा कीमत वाला प्लान लेने पर : अपग्रेड किए गए सर्विस प्लान का ऐक्सेस तुरंत मिलेगा और प्लान को अपग्रेड करने के दिन से आपसे ज़्यादा कीमत ली जाएगी. आपका मासिक इनवॉइस, अपग्रेड किए गए प्लान की प्रो-रेटेड मासिक कीमत के अंतर और आपकी बिलिंग साइकल के बाकी दिनों को दिखाएगा.
**अपना प्लान बदलकर कम कीमत वाला प्लान लेने पर :**बिलिंग साइकल की बची हुई अवधि के लिए आपका मौजूदा सर्विस प्लान वही रहेगा. डाउनग्रेड किए गए सर्विस प्लान का ऐक्सेस आपके अगले बिलिंग साइकल की शुरुआत से प्रभावी होगा. अगर पिछले और नए सर्विस प्लान के तहत कोई ओवरएज शुल्क लिया जाना है, तो वह शुल्क अगले बिलिंग साइकल के इनवॉइस में दिखाई देगा. अगले बिलिंग साइकल की शुरुआत में, डाउनग्रेड किए गए सर्विस प्लान के हिसाब से आपसे हर महीने कम कीमत ली जाएगी.
अपना प्लान बदलकर उसी कीमत का प्लान लेने पर : सर्विस प्लान का ऐक्सेस तुरंत मिलेगा. मासिक इनवॉइस पर दिखने वाली कीमत वही रहेगी.
सर्विस प्लान पर रोक लगाने या उसे कैंसिल करने पर : अगर किसी सर्विस प्लान पर रोक लगाई जाती है या उसे कैंसिल किया जाता है, तो वह प्लान मौजूदा बिलिंग साइकल के आखिर तक ऐक्टिव रहेगा. अगर उस सर्विस प्लान को बाद में फिर से ऐक्टिवेट किया जाता है, तो नए सर्विस प्लान की तरह ही उसमें भी महीने के बचे हुए दिनों के हिसाब से (प्रो-रेटेड) इनवॉइस भेजा जाएगा.
लोकल प्रायॉरिटी और ग्लोबल प्रायॉरिटी डेटा की खपत : मासिक डेटा में हुई वृद्धि आपके अगले बिलिंग साइकल की शुरुआत से प्रभावी होगी. टॉप-अप डेटा शुल्क, जिसमें लागू होने वाले टैक्स भी शामिल हैं, अगले मासिक बिलिंग साइकल की इनवॉइस पर दिखाई देंगे. इस्तेमाल नहीं किया गया टॉप-अप डेटा अगले मासिक बिलिंग साइकल में रोलओवर नहीं होता है. इस्तेमाल नहीं किए गए टॉप-अप डेटा के लिए रिफ़ंड नहीं दिया जाएगा और न ही आपके अकाउंट में जोड़ा जाएगा.
जिसकी तलाश है वह नहीं मिला? सहायता टीम से कॉन्टैक्ट करें.