अगर आप यूएस या कनाडा में रहते हैं और किसी ऐसे योग्य ग्रुप में आते हैं, जिसे टैक्स से छूट मिली हुई है और आपका Starlink डिलीवर किया जा चुका है, तो नीचे दी गई जानकारी के साथ एक सपोर्ट टिकट सबमिट करें.
ज़रूरी जानकारी : आपके सबमिट किए हुए डॉक्यूमेंट पर मौजूद नाम आपके अकाउंट पर मौजूद नाम से मेल खाना चाहिए, नहीं तो हम छूट प्रॉसेस नहीं कर सकेंग.
कनाडा : अगर आपको First Nations जनजाति का हिस्सा होने की वजह से टैक्स से छूट मिली हुई है, तो मौजूदा First Nation ID कार्ड के सामने और पीछे वाले हिस्से की कॉपी अपलोड करें.
युनाइटेड स्टेट्स : कृपया ये चीज़ें दें :
टैक्स रिफ़ंड नीति :
21 जुलाई, 2023 को मिली जानकारी के अनुसार, टैक्स रिफ़ंड की अवधि अपडेट कर दी गई है. टैक्स छूट की रिक्वेस्ट मिलने के वक्त, Starlink ऑटोमैटिक रूप से टैक्स रिफ़ंड प्रॉसेस कर देगा :
आपकी छूट का सत्यापन होने के बाद, टैक्स की उचित राशि आपके पेमेंट के ऑरिजिनल तरीके के ज़रिए रिफ़ंड कर दी जाएगी. रिफ़ंड को आपके वित्तीय संस्थान के स्टेटमेंट में दिखाई देने के लिए कृपया 15 दिनों का समय दें.
Starlink अपने विवेक पर छूट की किसी भी रिक्वेस्ट को नामंज़ूर करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.
जिसकी तलाश है वह नहीं मिला? सहायता टीम से कॉन्टैक्ट करें.