निजी
बिज़नेस
रेज़िडेंशियलरोमिंग
साइन-इन करेंहेल्प सेंटरउपलब्धता बताने वाला मैपविशिष्टताएँसर्विस प्लांसवीडियो गाइडटेक्नोलॉजीअपडेटकस्टमर स्टोरीज़
Starlink दुनिया भर के ग्रामीण छात्रों को जोड़ता है
हमसे संपर्क करें
खरीदार के लिए गाइड
बिज़नेस के लिए Starlink
हमसे संपर्क करेंखरीदार के लिए गाइड
सभी केस स्टडी

स्थिति


शिक्षा के लिए इंटरनेट का ऐक्सेस बेहद ज़रूरी हो गया है, लेकिन ग्रामीण इलाकों के छात्रों और टीचर्स को अकसर सीमित कनेक्टिविटी की समस्या से जूझना पड़ता है. Starlink ने हज़ारों छात्रों को हाई-स्पीड कनेक्टिविटी की सौगात दी है, जिससे उन कम्यूनिटीज़ में रहने वाले छात्रों के लिए तरह-तरह की संभावनाओं के दरवाज़े खुल गए हैं.

क्लासरूम कनेक्ट करना


न्यू मेक्सिको में मौजूद नवायो नेशन्स ओयो एन्सिनो प्री-स्कूल में, Starlink की मदद से टीचर्स को शिक्षा सामग्री ऐक्सेस करने, घर बैठे छात्रों को वर्चुअल पाठ पढ़ाने और छात्रों को क्लासरूम में पढ़ाई के ऑनलाइन टूल्स प्रदान करने की सुविधा मिली. पहले टीचर्स को स्कूल में मौजूद एक कंप्यूटर पर वर्चुअल पाठ स्ट्रीम करने के लिए संघर्ष करना पड़ता था, लेकिन Starlink की मदद से उन्हें एक समय पर एक दर्जन से भी ज़्यादा डिवाइस कनेक्ट करके स्ट्रीमिंग करने, फ़ाइलों को अपलोड व डाउनलोड करने और अपने लर्निंग पोर्टल्स का इस्तेमाल करने की सुविधा मिली.

ऑरेगॉन के मिस्ट में बसी ग्रामीण कम्यूनिटी मे, Starlink की मदद से मिस्ट ग्रेड स्कूल के छात्रों को महत्त्वपूर्ण ऑनलाइन शिक्षा टूल्स ऐक्सेस करने में मदद मिली. मिस्ट के टीचर अब ऐसे शिक्षा टूल ऐक्सेस कर सकते हैं, जो पहले इस्तेमाल किए जाने वाले धीमे और गैर-भरोसेमंद कनेक्शन पर काम ही नहीं करते थे. हालाँकि वर्नोनिया स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने हाई-स्पीड कनेक्शन हासिल करने की कोशिश की थी, लेकिन ग्रामीण सड़कों पर मीलों दूर स्थायी कनेक्शन पाने की ऊँची लागत के चलते किसी भी तरीके पर अमल करना मुमकिन नहीं था. इस ग्रामीण इलाके में हाई-स्पीड, लो लेटेंसी इंटरनेट सर्विस प्रदान करके, Starlink ने मिस्ट में शिक्षा के अनुभव को मानो पूरी तरह से बदल दिया :

वर्नोनिया स्कूल डिस्ट्रिक्ट के सुपरिंटेंडेंट, ऐरन मिलर ने कहा : ““यह स्कूल पहले धीमे और अप्रभावी इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल किया करता था, जो 2-3 कंप्यूटरों के लिए भी काफ़ी नहीं था, लेकिन अब हाई-स्पीड इंटरनेट के चलते हमारे 36 छात्र एक ही समय पर प्रभावशाली इंटरनेट कनेक्टिविटी का अनुभव ले सकते हैं. यह हमारे टीचर्स और छात्रों के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हुआ है.”

छात्रों से उनसे घर पर जुड़ना


क्लासरूम में इंटरनेट का ऐक्सेस ज़रूरी होता है, लेकिन छात्रों को रिसर्च करने, असाइनमेंट पूरे करने और ऑनलाइन क्लास अटेंड करने के लिए अपने घर पर भी इंटरनेट कनेक्टिविटी की ज़रूरत होती है, लेकिन इसके बावजूद दो-तिहाई बच्चों और युवाओं के पास घर पर इंटरनेट का ऐक्सेस नहीं है. इसीलिए, जब Starlink ओयो एन्सिनो प्री-स्कूल में सफल साबित हुआ, तब क्यूबा के स्वतंत्र स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने 300 से भी ज़्यादा छात्रों के घरों के लिए Starlink की कनेक्टिविटी खरीदने का फ़ैसला किया, जिनमें से ज़्यादातर घर नवायो नेशन रिज़र्वेशन पर स्थित थे, जहाँ कोई भी सेल्युलर सर्विस मौजूद नहीं है. टीचरों और छात्रों के फ़ीडबैक से ओयो एन्सिनो कम्यूनिटी पर Starlink के सकारात्मक असर का पता चलता है :

“सर्विस पाने वाले छात्रों का कहना है कि आखिरकार अब वे घर बैठे पूरी [वर्चुअल] क्लास का बिना किसी रुकावट के मज़ा ले सकते हैं और उन्हें इतनी स्पीड मिल रही है, जितनी उन्होंने पहले कभी घर पर नहीं देखी थी. इसके अलावा, कई घरों में ऐसे कई छात्र हैं, जिन्हें एक साथ ऑनलाइन होने की ज़रूरत पड़ती है और Starlink के आने से पहले यह मुमकिन नहीं था.”

चेरोकी नेशन ने भी ओक्लाहोमा के ग्रामीण इलाके में बसे जनजाति के सदस्यों को कनेक्ट करने के लिए Starlink इस्तेमाल किया है. चेरोकी नेशन के चीफ़ चक हॉस्किन, जूनियर ने शिक्षा की सहूलियत देने और कम्यूनिटीज़ को सफलता की राह पर आगे बढ़ाने में कनेक्टिविटी की अहम भूमिका पर ज़ोर देते हुए कहा :

“चेरोकी समुदाय का कोई बच्चा चाहे कहीं भी क्यों न पले-बढ़े, इंटरनेट की सुविधा पाना, शिक्षा हासिल करना और नौकरी पाना उसकी बुनियादी ज़रूरत है, जिससे उसे वंचित नहीं रखा जा सकता.”

क्या आपको बिज़नेस के लिए Starlink के बारे में ज़्यादा जानकारी चाहिए?
Learn how Starlink can be used to supercharge your business operations.
हमारी टीम से संपर्क करें
करियरसैटेलाइट ऑपरेटरअधिकृत रीसेलरप्राइवेसी और कानून संबंधी
Starlink © 2025
Starlink, SpaceX का एक डिवीज़न है. spacex.com पर विज़िट करें
क्या Starlink के बारे में अप-टू-डेट बने रहने में आपकी दिलचस्पी है?
साइन-अप पर क्लिक करके, आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत होते हैं