

Starlink को हर मौसम में काम करने के लिए बनाया गया है - यह बर्फ़ पिघला सकता है और बर्फ़बारी, मूसलाधार बारिश और तेज़ हवाओं को सहन कर सकता है. नई जेनरेशन की Starlink किट्स, मध्यम से तेज़ बारिश में भी कनेक्टिविटी देती हैं, 160 किमी प्रति घंटे (99 मील प्रति घंटे) से भी ज़्यादा तेज़ हवाओं का सामना आसानी से कर सकती हैं और -40°C (-40°F) से 43°C (110°F) तक के तापमान में भी काम कर सकती हैं.
रेज़िडेंशियल के लिए Starlink अभी ऑर्डर करें >
"हमें तूफ़ानी मौसम में भी रुकावटों का सामना नहीं करना पड़ा. हम हर किसी को Starlink अपनाने का सुझाव देते हैं."
“पिछले साल हलीन तूफ़ान की वजह से कई हफ़्तों तक बिजली सेवा ठप पड़ गई थी. बहुत से लोग अपने प्रियजनों से संपर्क नहीं कर पा रहे थे. Starlink की बदौलत हम ऑनलाइन होकर अपने फ़ोन के ज़रिए लोगों से संपर्क कर सके. Starlink हमारी जीवनरेखा थी! धन्यवाद!”
"ज़बरदस्त आँधी-तूफ़ान के दौरान भी मेरे पास इंटरनेट सर्विस होती है. मैंने इस इलाके में रहने वाले अपने जान-पहचान के सभी लोगों को यह बताया है! यह कमाल की स्पीड देता है. मुझे समझ में नहीं आता कि कोई Starlink को छोड़कर दूसरा विकल्प क्यों अपनाना चाहेगा!”

Starlink को भरोसेमंद हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस देने के लिए बनाया गया है, तब भी जब किसी कस्टमर के लिए आसमान का व्यू पूरी तरह साफ़ न हो. किसी सैटेलाइट का कनेक्शन ब्लॉक करने में पेड़ों, इमारतों और अन्य रुकावटों का हाथ हो सकता है, लेकिन इस सिस्टम को इस तरह बनाया गया है कि आम तौर पर इन चीज़ों पर यूज़र का ध्यान भी नहीं जाता.
अमेरिका में किसी भी यूज़र टर्मिनल के व्यू में हर समय करीब दस सैटेलाइट होते हैं, जिससे चलते ट्रैफ़िक को किसी सैटेलाइट के ज़रिए कई रास्तों से भेजा जा सकता है और आपको बिना किसी रुकावट के स्थिर कनेक्शन मिलता है. Starlink टर्मिनल अपने आप, रियल टाइम में अलग-अलग सैटेलाइट के बीच स्विच करते हैं, ताकि लिंक में परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी कोई भी समस्या न आए : ऐसा फ़िक्स्ड इंस्टॉलेशन के लिए प्रो-एक्टिव और मोबाइल टर्मिनल और अचानक आने वाली समस्याओं के लिए रिएक्टिव रूप से होता है.
ज़्यादा जानकारी पाएँ >

प्राकृतिक आपदाओं के समय Starlink के सैटेलाइट नेटवर्क की मदद से भरोसेमंद तरीके से ऑनलाइन रहा जा सकता है - तब भी, जब पारंपरिक इन्फ़्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुँचा हो या वह उपलब्ध न हो.
आपदाओं और आपातकाल के समय में संपर्क बनाए रखने की तेज़, भरोसेमंद क्षमता का होना ज़रूरी है. बाढ़, भूकंप, तूफ़ान और अन्य संकटों की वजह से कई कम्यूनिटी का दुनिया से संपर्क तब कट जाता है जब उन्हें कनेक्शन की सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है. Starlink को दूर-दराज़ के या तबाही वाले इलाकों में भी हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी (तेज़ रिस्पॉन्स) इंटरनेट देने के लिए मिनटों में चालू किया जा सकता है. और पढ़ने के लिए यहाँ जाएँ.
"हमारी कंपनी दरअसल एक आपदा राहत कंपनी है. हम प्राकृतिक आपदाओं के दौरान संपर्क बनाए रखने के लिए Starlink का इस्तेमाल करते हैं. पिछले साल जब विडालिया, जॉर्जिया में हलीन का प्रकोप आया, तब सिर्फ़ हमारे पास लगभग 24 घंटों तक बाहरी दुनिया के साथ संपर्क बनाए रखने की क्षमता थी. हमने स्थानीय प्राधिकरणों को रीले कम्युनिकेशन की सुविधा देकर बाहरी एजेंसियों से संपर्क बनाने में उनकी मदद की। हमारे काम के लिए Starlink एक वरदान की तरह है, जो हमें पहले से कहीं ज़्यादा लोगों की मदद करने की क्षमता देता है."
"मई की शुरुआत में जब जंगल में आग लगी थी, तब हम उत्तरी ऑन्टेरियो में रह रहे थे. मैंने अभी-अभी अपना Starlink सेट अप किया था और अगले ही दिन मुझे पता चला कि हमें जगह खाली करनी होगी. अगर मेरे पास इंटरनेट नहीं होता, तो मुझे बाहर निकाले जाने वाले लोगों के आखिरी ग्रुप में जाना पड़ता. शुक्र है कि मेरे पास Starlink है और मैंने इसे आसानी से सेट अप भी कर लिया था."
"जब 2024 में रियो ग्रांदे दो सूल में प्राकृतिक आपदा आई थी, तब मैंने इंटरनेट ऐक्सेस के भरोसेमंद विकल्प के तौर पर Starlink कनेक्टिविटी का इस्तेमाल शुरू किया था. Starlink एक ऐसा रणनीतिक टूल बन गया है जिसने बेहतरीन नतीजे दिए हैं."

"मैं ग्रामीण कोलंबिया के पहाड़ी इलाके में रहता हूँ, जो बोगोटा के बाहर लगभग एक घंटे की दूरी पर है. मैं पूरे दिन ऑनलाइन अंग्रेज़ी के शिक्षक के तौर पर काम करता हूँ, दुनिया भर के लोगों के साथ वीडियो चैट करता हूँ. साथ ही, मेरी पत्नी स्पेनिश शिक्षक के रूप में पूरे दिन ऑनलाइन काम करती हैं. हमें ऐसी विश्वसनीय इंटरनेट सेवा की ज़रूरत थी जो हमारे पिछड़े, ग्रामीण क्षेत्र में भौगोलिक और मौसम की चुनौतियों को दूर कर सके.
Starlink पूरी तरह से, निश्चित रूप से और सबसे खराब मौसमी परिस्थिति में भी पूरी तरह से विश्वसनीय साबित हुआ है - बारिश कई महीनों तक होती है, आकाश दिखाई नहीं देता है, लगातार बादलों से ढँका रहता है और तूफ़ानी हालात होते हैं.
हमें 200 Mbps की डाउनलोड और लगभग 20 Mbps की अपलोड स्पीड मिल रही है. हम दोनों बिना किसी रुकावट, बिना किसी आउटेज के पूरे दिन काम कर पाते हैं. यह उस केबल कंपनी के हाई-स्पीड इंटरनेट से भी कहीं बेहतर है, जिसका इस्तेमाल हम बोगोटा में किया करते थे. यह सचमुच शानदार सर्विस देता है.
— रायन सी., ला कैलेरा, कोलंबिया
शुरू करने के लिए अपना पता डालें >
साइन-अप पर क्लिक करके, आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत होते हैं