

Starlink ने किसी भी तरह के मिशन के लिए किट तैयार की हैं. पावर-एफ़िशिएंट Starlink Mini, संकट के समय में पहली सूचना मिलने पर ज़मीनी स्तर पर मदद करने वाले लोगों को मोबाइल कनेक्टिविटी मुहैया कराता है. ऐसा ही टेक्सस हिल कंट्री में विनाशकारी बाढ़ के दौरान देखा गया था, जहाँ वे ऑनलाइन रहने के लिए पोर्टेबल बैटरी, सोलर अरे, और वाहन से मिलने वाले पावर पर निर्भर थे.
ज़्यादा क्षेत्र कवर करने वाले पुनर्मिलन केंद्रों के लिए, Starlink स्टैंडर्ड और जेनरेशन 3 राउटर्स की मदद से बचाए गए दर्जनों परिवार, अपने प्रियजनों से वीडियो चैट कर सकते हैं. जैसा कि नोटो भूकंप के बाद देखने को मिला था.
Starlink Performance, अब तक का सबसे टिकाऊ टर्मिनल है, जिसे धरती की सबसे कठिन परिस्थितियों में टेस्ट किया गया है. यह लगातार ज़्यादा खतरनाक होने वाली और बार-बार होने वाली प्राकृतिक आपदाओं के लिए सबसे बेहतरीन लाइफ़लाइन साबित हुआ है.
ये किट एक लेज़र-लिंक्ड सैटेलाइट नेटवर्क द्वारा सपोर्ट की जाती हैं, जो बंद हो चुके ग्राउंड स्टेशंस के चारों ओर तुरंत ट्रैफ़िक रीरूट करके सबसे तेज़ रास्ता देती हैं. यह स्पेन और पुर्तगाल में 2025 के ब्लैकआउट के दौरान असरदार साबित हुआ, जब Starlink ने सर्विस बरकरार रखी और स्पैनिश साइटों की बिजली जाने पर इटली में ग्राउंड स्टेशनंस को लिंक किया. जैसे-जैसे सैटेलाइट्स का नेटवर्क बढ़ रहा है, Starlink ऐसे समाधान देना जारी रख रहा है जो मौके की ज़रूरत को पूरा करें.






